Thursday, August 14, 2025

यहां बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी पर की फायरिंग, मचा हड़कंप

Share

भोंपूराम खबरी। बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग की जिसमें एक व्यापारी को गोली लगी है. गोली लगने से व्यापारी घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामला हरिद्वार जिले के रुड़की शहर सामने आया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इसी के साथ पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर मोहल्ले में निखिल शर्मा पुत्र नितिन शर्मा की सेनेट्री की दुकान है. 12 अगस्त मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान उसकी दुकान पर दो युवक बाइक पर सवार होकर आए. जिन्होंने निखिल पर गोली चला दी. हादसे में निखिल घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग निखिल की दुकान की तरफ दौड़ पड़े. लोगों की भीड़ को दुकान की तरफ आता देख दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

इसके बाद आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कैमरों में भी कैद हुए हैं.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more

Local News

Translate »