Monday, August 11, 2025

उत्तरकाशी गये बिलासपुर क्षेत्र के चार युवक लापता गंगोत्री यात्रा पर निकले थे चारों युवक, आपदा के बाद से नहीं हुआ कोई संपर्क

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। मंगलवार को उत्तरकाशी जनपद में हर्षिल क्षेत्र के पास बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की आपदा के बाद निकटवर्ती बिलासपुर के मिलक क्षेत्र के चार युवक लापता हैं। इनमें से दो युवक डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून के छात्र हैं। चारों गंगोत्री यात्रा पर निकले थे और आपदा से पूर्व आखिरी बार उनका संपर्क परिजनों से हुआ था।प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोक गंगवार मूलतः ग्राम सजना, तहसील मीरगंज, जनपद बरेली के निवासी हैं, जो वर्तमान में मिलक, साहू जी नगर (जिला रामपुर) में रह रहे थे। वहीं अमृतांश के साथ यात्रा कर रहे अन्य दो साथी अनिकेत गंगवार, निवासी ग्राम

लखीमपुर विष्णु, तहसील मिलक, जिला रामपुर तथा दीपक गंगवार, निवासी ग्राम लोहा पट्टी, तहसील मिलक, जिला रामपुर भी इस यात्रा दल का हिस्सा थे।पता चला है कि चारों युवक उत्तरकाशी होते हुए हर्षिल और गंगोत्री क्षेत्र की ओर गए थे।

लेकिन जब उत्तरकाशी क्षेत्र में अचानक बादल फटने और भयंकर बाढ़ की खबर सामने आई, तब से इन दोनों छात्रों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। परिजन और डीआईटी विश्वविद्यालय का प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं और उत्तराखंड प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं। छात्र लापता होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दे दी गई है और खोजबीन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। परिजनों की ओर से अपील की गई है कि यदि किसी व्यक्ति के पास उनके संबंध में कोई सूचना है, या कोई ऐसा स्थानीय संपर्क है जो उत्तरकाशी या आसपास के क्षेत्रें में राहत व खोज कार्यों में मदद कर सकता है।

लापता युवकों का विवरण

अमृतांश डीआईटी विश्वविद्यालय का छात्र

आलोक गंगवार ग्राम सजना, तहसील मीरगंज, जिला बरेली वर्तमान

पता: मिलक, साहू जी नगर

अनिकेत गंगवार ग्राम लखीमपुर विष्णु

दीपक गंगवार ग्राम लोहा पट्टी जिला रामपुर

Read more

Local News

Translate »