
भोंपूराम खबरी। नेत्रदान कर अमर हो गई पुरानी गल्ला मंडी किच्छा निवासी, स्व. लाला भवानी शंकर मित्तल जी की पत्नी स्व. श्रीमती माया देवी।

पुरानी गल्ला मंडी किच्छा निवासी स्व. लाला भवानी शंकर मित्तल जी की पत्नी एवं श्री सुनील मित्तल व समाजसेवी डॉ. शिव कुमार मित्तल जी की माता जी श्रीमती माया देवी के निधन के पश्चात, उनके निवास स्थान पर नेत्रदान का पुण्य कार्य, महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र के चेयरमैन श्री एस के मित्तल की उपस्थिति में मेडिकल डायरेक्टर डॉ एल एम उप्रेती जी के निर्देशन में, आई टेक्नीशियन मनीष रावत एवं अमन शर्मा जी द्वारा संपन्न किया गया।
अब श्रीमती माया देवी के पुण्य कार्य से दो नेत्रहीन इस अनमोल दुनिया को देख सकेंगे। इस लोक से जाते हुए भी नेत्रदान करके, श्रीमती माया देवी समाज को प्रेरणा दे गईं कि हम सदैव इस प्रकार के कार्य करते रहें।
इस सफल नेत्रदान के लिए महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चेरिटेबल ट्रस्ट के श्री एस के मित्तल और सतीश मंगला जी ने परिवार के सुनील मित्तल, डॉ. शिव कुमार मित्तल, ग्यारसी बंसल, गिरधारी गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, किशन गोयल, धीरज यादव, मनीष सिडाना सोचो डिफरेंट संस्था के संदीप चावला, विकास भूसरी एवं अन्य गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।