Monday, April 21, 2025

यहां दबंगो ने मेडिकल स्टोर में घुसते ही लाठियों से ताबड़तोड़ हमले, बुरी तरह पीटा

Share

भोंपूराम खबरी। एक मेडिकल स्टोर स्वामी को कुछ युवकों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट में मेडिकल स्वामी घायल हुआ है. आरोप है है कि हमलावर मारपीट करने के बाद धमकी देकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई, जिसके बाद दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है जबकि एक की तलाश जारी है. आरोपी मेडिकल स्वामी के पारिवारिक लोग ही हैं।

हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मुकर्रबपुर गांव निवासी आसिफ का सोहलपुर रोड पर पीपल चौके से आगे मेडिकल स्टोर है. पुलिस से मिली जानकारी और सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वो बीते दिन अपने मेडिकल स्टोर पर मौजूद था. शाम कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर मेडिकल स्टोर में घुसे. इसके बाद उन्होंने उस पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी

मेडिकल स्वामी उनसे बचने के लिए इधर-उधर बचने का प्रयास करता रहा लेकिन ताबड़तोड़ लाठियों के वार से मेडिकल स्टोर स्वामी घायल हो गया. इसके बाद भी हमलावर उस पर लगातार लाठियां बरसाते रहे. जब मेडिकल स्वामी ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, लोगों को आता देख आरोपी हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए. वहीं ये पूरा घटनाक्रम मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. मामला पारिवारिक संबंधों से जुड़ा हुआ है. इसमें एक केस पहले भी दर्ज किया गया था।

कलियर थानाक्षेत्र का मामला है. पारिवारिक लोग हैं जो आपस में झगड़ा कर रहे हैं. पहले भी उनमें FIR हुआ है. ससुराल पक्ष और मायके पक्ष वाला घटनाक्रम है. दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज है. जो ये दो तीन लोग दुकान के अंदर घुसे और मारपीट की पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है. तीनों में से दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. तीसरे की तलाश अभी चल रही है।

 

Read more

Local News

Translate »