भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। मंगलवार रात थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर आईपीएल पर स्ट्टा लगा रहे तीन सटोरिओं को घेराबंदी कर दबोच लिया। उनके कब्जे से हजारों की नगदी के अलावा लैपटॉप, मोबाइल आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया।
बुधवार को सीओ सिटी अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि आईपीएल के खेल शुरु होते हुये सटोरियें भी सक्रिय हो गये है। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर आईपीएल पर सट्टा खेला जा रहा है। सूचना पर एसओ ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल के नेतृत्व में टीम को भेजा गया। उन्होंने बताया कि बताये गये स्थान पर पुलिस पहंुची तो वहां बैठे लोग पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन सटोरियों को दबोच लिया। तीनों के पास से तकरीबन 16 हजार की नगदी के अलावा एक लैपटॉप, चार मोबाइल, डायरी आदि सामान बरामद हुआ। सीओ कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने अपने नाम हिमांशु अरोरा निवासी आवास विकास, हेमंत कुमार निवासी फुलसुंगा तथा शिवम् शर्मा निवासी अटरिया रोड बताया। पुलिस ने तीनो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर तीना को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई ललित चौधरी, राजेन्द्र कन्याल, धमेन्द्र कुमार ,वंशीधर जोशी आदि शामिल थे। बता दें कि सोमवार को भी कोतवाली पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाते हुये एक व्यक्ति को लाखों की नगदी समेत पकड़ा था।