
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा अलाइन्स मे करेंगे होली मिलन कार्यक्रम, इस बार अलाइन्स कॉलोनी के मुख्य गेट के पास 14 मार्च को सुबह 9 बजे से विधायक शिव अरोरा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जहाँ क्षेत्र के लोगो व पार्टी कार्यकताओ के साथ होली मिलन करेंगे। विधायक ने कहा रंगो का यह पवित्र त्यौहार आपसी प्रेम ओर मन मुटाव को दूर कर रंग ग़ुलाल के साथ एक दूसरे के साथ ख़ुशी बटने का त्यौहार है, शिव अरोरा ने क्षेत्रवासियो से अपील की होली के पर्व को प्रेम प्यार से मनाये, विधायक सुबह से ही होली पर्व को अलाइन्स मुख्य गेट के पास मनाएंगे।
