Wednesday, January 14, 2026

यहां दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Share

भोंपूराम खबरी,हरिद्वार। हरकी पैड़ी के पास स्थित मोती बाजार में शनिवार देर रात हैंडीक्राफ्ट्स एम्पोरियम की दुकान में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकान में क्रॉकरी और खिलौने होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। वहीं प्रथम दृष्टया में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

हरिद्वार के मोती बाजार में स्थित हरीश अरोड़ा की दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के बाहर तक लपटें दिखाई देने लगी। मौके पर मौजूद व्यापारियों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गई, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार की मायापुर फायर स्टेशन से दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देर रात तक दमकल की टीमें आग को बुझाने में जुटी रही।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। लेकिन प्रशासन इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है। दुकान में रखे गए सामान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। क्रॉकरी, खिलौने और अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

Read more

Local News

Translate »