Wednesday, March 12, 2025

एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर द्वारा नशीले इंजेक्शनों की वर्ष 2024 की रिकॉर्ड तोड़ बरामदगी की गई है। एसटीएफ ने 1600 इंजेक्शन के साथ एक तस्कर मय ऑल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया है।

बरामद इंजेक्शनों में से 800 इंजेक्शन – BUPRENORPHINE और 800 इंजेक्शन- AVIL के बरामद किए हैं। बरामदा नशीले इंजेक्शनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। BUPRENORPHINE नामक इस घातक नशीले इंजेक्शन की अल्प मात्रा भी अत्यंत घातक है। यह इंजेक्शन मार्फिन से भी कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ आरबी चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पंतपुरा तिराहा के पास से एक तस्कर वीरपाल पुत्र हरिश कुमार निवासी शरीफ नगर थाना देवरानियाँ जिला बरेली को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से कुल 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। अभियुक्त वीरपाल ने पूछताछ में बताया कि वे यह इंजेक्शन बरेली के अरविन्द नामक व्यक्ति से लाया है, जिसको वह रुद्रपुर, किच्छा में देने ले जा रहा था। रुद्रपुर, किच्छा क्षेत्र में ये फुटकर में अच्छे दाम में बिकता है, अभियुक्त द्वारा बताया गया की वह अक्सर बरेली से नशीलेइंजेक्शन लाता रहता है। एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।अभियुक्त वीरपाल पुत्र हरिश कुमार निवासी शरीफ नगर थाना

देवरानियाँ जिला बरेली उम्र 29 वर्ष है।

इस दौरान एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगवीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी मोहित जोशी, थाना किच्छा पुलिस टीम के निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश, आरक्षी उमेश कुमार शामिल थे।

Read more

Local News

Translate »