भोंपूराम खबरी। किच्छा के विकास को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। भाजपा नेता ने किच्छा विधानसभा में कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि बेहड़ ने अपने लंबे कार्यकाल में सिरौलीकला और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। भाजपा नेता ने कहा कि बेहड़ झूठे और अतार्किक बयान देकर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि 2012 से पहले कई बार विधायक और मंत्री रहने के बावजूद तिलक राज बेहड़ ने न तो सिरौलीकला को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाया, न ही किच्छा में हाईटेक बस अड्डा, डिग्री कॉलेज या मुंसिफ कोर्ट की स्थापना करा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि सिरौलीकला को किच्छा में शामिल कर नगर पंचायत बनाने का फैसला भाजपा सरकार ने किया, लेकिन कांग्रेस ने षड्यंत्रपूर्वक इस पर स्टे लगवाकर विकास में बाधा डाली।
शुक्ला ने कहा कि जब सिरौलीकला को नगर पंचायत का दर्जा मिला, तो कांग्रेस को डर हुआ कि यहां से मुस्लिम नेतृत्व उभर सकता है, जिससे उनका वोट बैंक खतरे में पड़ सकता है। इसी भय के कारण कांग्रेस ने इस निर्णय को कोर्ट में चुनौती दी। उन्होंने बेहड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे किच्छा और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए कभी गंभीर नहीं रहे। भाजपा सरकार ने नगला, लालपुर, देवरिया, किशनपुर, बंडीया और आजादनगर जैसे क्षेत्रों को नगर पंचायत का दर्जा देकर विकास के रास्ते खोले। शुक्ला ने कहा कि बेहड़ ने अपने कार्यकाल में सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की और जनता को झूठे वादों से बहलाने की कोशिश की। भाजपा नेता ने चुनौती दी कि यदि कांग्रेस वास्तव में अल्पसंख्यकों की हितैषी है, तो वे सिरौलीकला के किसी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दें। उन्होंने कहा कि किच्छा की जनता अब बेहड़ की सच्चाई जान चुकी है, और उनके झूठे वादों से प्रभावित नहीं होगी। भाजपा नेता ने अंत में कहा कि बेहड़ का बयान “डिमोलिश” का प्रयोग कर सिरौलीकला के मुद्दे को गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि किच्छा में विकास की नई इबारत लिखने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है और जनता को भी यह समझना होगा कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम पैदा करने की राजनीति कर रही है।