भोंपूराम खबरी। चोरी के शक में तीन नाबालिगों को अमानवीय तरीके से तालिबानी सजा दी गई। मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है। यहां भीड़ ने बच्चों को पकड़ा, उनके साथ मारपीट की और उन्हें रस्सी से बांध कर पूरे शहर में घुमाया। यह हरपालपुर थाना क्षेत्र की घटना है।
जानकारी के मुताबिक, लोगों ने नाबालिगों को रविवार सुबह चोरी के शक में पकड़ा। लड़कों को पीटने वालों में कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पांच हजार चोरी का आरोप, लेकिन मिला केवल 400
दरअसल, तीन नाबालिग लड़कों पर आरोप है कि उन्होंने हरपालपुर की सब्जी मंडी में एक युवक की जेब से पैसे चुराए और वहां से भाग गए। लोगों ने लड़कों को पकड़ा और उनके पास से 400 रुपए भी मिले। लोगों ने आरोप लगाया कि लड़कों ने करीब पांच हजार रुपए चोरी कर पैसे कहीं छिपा दिए हैं।
पकड़े जाने पर भीड़ ने दी सजा
जानकारी के मुताबिक, तीनों लड़कों को पकड़ने के बाद भीड़ ने उन्हें मारा-पीटा। फिर जानवरों की तरह उन्हें रस्सी से बांधा गया। तीनों का हाथ ऊपर कर उन्हें पूरे शहर में घुमाया गया। इस दौरान बीच-बीच में लोग नाबालिगों के साथ मारपीट करते रहे।
हाथ जोड़ते रहे नाबालिग
इस दौरान तीनों नाबालिग हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांग रहे थे। वह बार-बार लोगों से छोड़ देने की गुजारिश कर रहे थे। लेकिन आक्रोशित भीड़ ने उन्हें पीटना जारी रखा। तीनों का हाथ ऊपर कर शहर में घुमाया गया।
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल हरपालपुर पुलिस ने तीनों लड़कों को हिरासत में ले लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि लड़कों ने पांच हजार रुपए की चोरी की है। लेकिन तीनों के पास से कुल 400 रुपए मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।