12.1 C
London
Saturday, December 21, 2024

इन दो महानगरों में शुद्ध पेयजल के लिए बैंक से 916 करोड़ स्वीकृत, 50 नए ट्यूबवेल लगाएंगे

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। जिले के रुद्रपुर और काशीपुर महानगरों के लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने खजाना खोल दिया है। दोनों महानगरों में शुद्ध पेयजल के लिए बैंक ने 916 करोड़. रुपये स्वीकृत किए हैं। पेयजल परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है।

यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने रुद्रपुर और काशीपुर महानगर के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर  निवेश किया है। इसमें रुद्रपुर के खाते में 483 करोड़ तो काशीपुर के खाते में 433 करोड़ रुपये आए हैं। इस धनराशि से दोनों महानगरों में 50 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। साथ ही छह पुराने ट्यूबवेलों को उच्चीकृत किया जाएगा। इसके साथ ही अलग- अलग क्षमता के 17 नए ओवरहेड टैंक तैयार किए जाएंगे। दोनों महानगरों में 1000 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर 65 हजार परिवारों का पूरे 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।

स्कॉडा ऑटोमेटिक प्रणाली करेगी मॉनिटरिंग… यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक की इस धनराशि से जिले के दोनों महानगरों में हो रहे पेयजल संबंधी विकास कार्य की मॉनिटरिंग स्कॉडा ऑटोमेटिक प्रणाली से की जाएगी। उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी की माने तो यह एक उन्नतिशील प्रणाली है। इस प्रणाली के जरिये इस बड़ी परियोजना की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें जिस निर्माण कंपनी को कार्य सौंपा जाएगा, उसे कार्य पूरा होने के पांच वर्ष तक परियोजना का रखरखाव करना है।

परियोजना का हाल

कुल धनराशि। रुद्रपुर 483 करोड़, ट्यूबवेल निर्माण 25, ट्यूबवेल का जीर्णोद्धार 04, पाइपलाइन 550 किमी, ओवरहेड टैंक निर्माण 07, लाभान्वित परिवार 33 हजार,

काशीपुर 433 करोड़, ट्यूबवेल निर्माण 27, ट्यूबवेल का जीर्णोद्धार 02, पाइपलाइन 450 किमी, ओवरहेड टैंक निर्माण 10, लाभान्वित परिवार 30 हजार,

वही परियोजना प्रबंधक, उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी कुलदीप सिंह ने बताया कि यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक की परियोजना के लिए काशीपुर में 433 और रुद्रपुर के लिए 483 करोड़ रुपये का डीपीआर तैया की गई है। डीपीआर को शासन की अनुमति के लिए कार्यवाही भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही टेंडर आदि की शुरू की जाएगी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »