भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश के इटावा में वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी आ गई। ये हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी की ओर जा रही थी। इंजन में तकनीकी खामी के कारण ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। ट्रेन में मौजूद टेक्निकल टीम लगातार खामी को दूर करने के लिए जुटी हुई है। इस बीच, भरथना स्टेशन से लगभग 750 यात्रियों को अयोध्या वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस से कानपुर तक पहुंचाया जा रहा है। इन सभी यात्रियों को कानपुर से श्रम शक्ति एक्सप्रेस से वाराणसी भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
वंदे भारत एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रैक पर रोका गया है। वंदे भारत के इंजन में तकनीकी खामी की जानकारी मिलते ही रेलवे के तकनीकी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं, यात्री परेशान दिखाई दिए। कई यात्री बोगियों से निकलकर बाहर खड़े रहें। वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला पड़ाव कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण ट्रेन इटावा में खड़ी है।
बीते दिनों राजस्थान के पाली जिले में अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन की पटरी पर सीमेंट का ब्लॉक रख दिया था, जो अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रेन से टकरा गया। इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ था। पटरी पर रखा सीमेंट का ब्लॉक वंदे भारत ट्रेन के कैटल गार्ड से टकराया। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। इस घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।