4.6 C
London
Sunday, December 22, 2024

निजी काम से आया हूं’, दिल्ली में बोले चंपई, BJP में शामिल होने की अटकलों पर कहा- जहां पहले था अभी वही हूं

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए चंपई सोरेन ने कहा, “मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं.’ बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं.

जब मीडिया ने चंपई सोरेन से सवाल किए तो उन्होंने कहा, ‘आप लोग जैसे हमको सवाल करते जा रहे हैं, उसमें हम क्या कहेंगे. हमने बोल दिया है कि हम निजी काम के लिए आए हैं और हम जहां पर हैं वहीं पर हैं.’ क्या कोलकाता में आपकी बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात हुई? इस सवाल का जवाब देते हुए चंपई सोरेन ने कहा, ‘हमारी कोलकाता में किसी से मुलाक नहीं हुई है. मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं. बाद में आप लोगों को बताएंगे.’
‘एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद वह सीधे झारखंड भवन के लिए रवाना हुए, जहां उनके नाम से तीन कमरे बुक किए गए हैं. चंपई सोरेन के साथ उनके स्टाफ के लोग भी दिल्ली आए हैं.

चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि उनके बारे में अफवाह है, वह कहीं नहीं जाएंगे. वह एक क्रांतिकारी शख्सियत हैं. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश महतो ने कहा कि चंपई सोरेन एक ईमानदार व्यक्ति रहे हैं. जब संकट की घड़ी आई तब उनको पार्टी ने जिम्मेदारी दी. वह गुरुजी (शिबू सोरेन) के प्रति लॉयल रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने की चंपई सोरेन की तारीफ
चंपई सोरेन के बीजेपी ज्वॉइन करने के सवाल पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से सांसद संजय सेठ ने कहा कि कि इस खबर में कितनी सच्चाई है मुझे नहीं पता है लेकिन वह एक अच्छे राजनेता हैं. संजय सेठ ने कहा, ‘इस तरह उन्हें गद्दी से उतरना कहीं से भी सही नहीं था. वे अपने पद और कामों को बखूबी निभा रहे थे. दो-चार महीना जो भी काम किया उन्होंने द्वेष भावना से कभी नहीं किया. वह एक ईमानदार और मास लीडर हैं.
कोलकाता में रूके थे चंपई

सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन कल रात कोलकाता के एक होटल में ठहरे हुए थे जहां उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंद अधिकारी से भी मुलाकात की. आज सुबह की फ्ला वह दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने अपने निजी स्टाफ के साथ सुबह की फ्लाइट से उड़ान भरी. ऐसी अटकलें हैं कि दिल्ली दौरे के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

शुक्रवार को दिया था ये बयान
इससे पहले शुक्रवार को जब चंपई सोरेन से बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए सिर्फ इतना कहा था, “आप लोग ऐसा सवाल कर रहे हैं पर, इस पर क्या बोलें, हम तो आपके सामने हैं.” इतना बोलते ही वह गाड़ी में बैठ गए. बता दें कि, हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद चंपई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से ही उनके नाराज होने की चर्चा उठती रही है.

चंपई सोरेन सात बार के विधायक हैं. 2005 से वो लगातार सरायकेला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 1991 में पहली बार सरायकेला सीट से ही विधायक बने थे. हेमंत सोरेन ने 2019 में चंपई सोरेन को कैबिनेट मंत्री भी बनाया था. उन्हें परिवहन, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण का जिम्मा दिया गया था.
क्या है राज्य की दलीय स्थिति
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है और उससे पहले वहां भी विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में अभी कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की गठबंधन वाली सरकार है जिसके मुखिया हेमंत सोरेन हैं.

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »