3.4 C
London
Thursday, November 21, 2024

बांग्लादेश मुद्दे पर नासिक में भड़की थी हिंसा, अब हालात नियंत्रण में; 15 आरोपी पुलिस हिरासत में

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। बांग्लादेश मुद्दे पर एक विरोध मार्च के दौरान भड़की हिंसा के बाद नासिक में हालात अब नियंत्रण में है। बता दें, बांग्लादेश में बीते कई महीनों से हिंसा जारी है। यहां अल्पसंख्यकों को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया जा रहा है। 16 अगस्त को महाराष्ट्र के नासिक में उस समय हिंसा भड़क गई, जब हिंदू समाज ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने के विरोध में बंद का आयोजन किया था।

फोटो और वीडियो से की जा रही आरोपियों की पहचान
जोन एक के डीसीपी रवींद्र कुमार चौहान ने कहा, ‘कल की घटना के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। 15 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। फोटो और वीडियो के आधार पर अधिक लोगों की पहचान की गई है। गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। स्थिति नियंत्रण में है।’

अचानक भड़क उठी थी हिंसा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर महाराष्ट्र के नासिक, छत्रपति संभाजीनगर और अहमदनगर में तनाव का माहौल है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नासिक में शुक्रवार को हिंदू समुदाय ने बंद बुलाया था। इसके चलते नासिक के सभी बाजार सुबह से ही बंद थे, लेकिन दोपहर में अचानक हिंसा भड़क उठी।

यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन तब हिंसक हो गया, जब भद्रकाली इलाके में दुकानें बंद कराने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। कुछ दुकानदारों की कथित तौर पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से झड़प हो गई। इस दौरान मेम रोड इलाके और पिंपल चौक पर दोनों तरफ से पथराव किया गया। गाड़ियों में तोड़फोड़ से काफी नुकसान हुआ। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

क्या है मामला?
नासिक से पहले छत्रपति संभाजीनगर और अहमदनगर में मुस्लिम समुदाय ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। नासिक के सिन्नर स्थित पंचाले गांव में महंत रामगिरि महाराज ने प्रवचन के दौरान कथित तौर पर विवादित बयान दिया था। आरोप है कि रामगिरि महाराज ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी। इससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। इसी के विरोध में संभाजीनगर और अहमदनगर में सैकड़ों की भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया था।

महंत रामगिरि महाराज की कथित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही संभाजीनगर के वैजापुर में तनाव फैल गया था। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए वैजापुर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (सीआरपीसी 1973 की पुरानी धारा 144) लागू कर दी गई। इस मामले में रामगिरि महाराज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। रामगिरि महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के संदर्भ में उन्होंने वह टिप्पणी की थी।

छत्रपति संभाजीनगर के सिटी चौक इलाके में रामगिरी महाराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भीड़ सड़कों पर उतर आई। भीड़ ने टायर भी जलाए। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। दंगा नियंत्रण बल की तैनाती की गई है। इससे पहले 16 अगस्त की रात अंबेडकर चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई थी

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »