Sunday, October 26, 2025

क्या जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया? सुप्रीम कोर्ट में आज जमानत याचिका पर सुनवाई

Share

भोंपूराम खबरी। सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा। सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद हैं।

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। सीबीआई और ईडी की ओर पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने 29 जुलाई को पीठ से कहा था कि सीबीआई ने सिसोदिया की याचिका पर जवाब दाखिल कर दिया है, लेकिन वह रिकॉर्ड में अभी उपलब्ध नहीं है

सॉलिसिटर जनरल ने जताई थी दलीलों पर आपत्ति

राजू ने सिसोदिया की दलीलों पर आपत्तियां भी जताई थीं और कहा था कि यह दिल्ली हाईकोर्ट के एक ही आदेश को चुनौती देने वाली दूसरी विशेष अनुमति याचिका है। विधि अधिकारी ने कहा था कि एक ही आदेश को दो बार चुनौती नहीं दी जा सकती है।

Read more

Local News

Translate »