भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर नगर निगम में मेयर रामपाल सिंह का कार्यकाल दो दिसंबर को खत्म हो वाला है, यानि अब सिर्फ दो दिन बचे,इधर अपने बचे दो दिन में मेयर बड़ा खेल खेलने की तैयारी कर रहे, जो नियम विरुद्ध तो है ही, जनता के साथ भी छलाब है, मेयर यह सब निगम में बैठे कुछ अफसरों की मेहरबानी रबानी से करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि विपक्ष इसको लेकर विरोध की तैयारी कर रहा।
रुद्रपुर मेयर रामपाल कब क्या कर दे, इसके बारे में उनके शिवाय कोई नहीं जानता, अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब, अनुसूचित जातियों की वस्तियों में अनदेखी, विना नक्शा पास कराए सभागार बनाना, और निगम वोर्ड की बैठक बुलाने के मुख्य नगर आयुक्त बन जाना उसकी प्रसिद्धि रही रही है। दो मामले कोर्ट में भी चल रहे। मेयर ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय करीब 13 के 112 टेंडर उस समय निकाल दिए जब निकल 15 करोड़ के कर्ज में दवा हुआ था, जिनके टेंडर में पूल का खेल हुआ है। यानी की अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिया गया है, हालांकि अभी इसका वर्क आर्डर जारी नहीं हुआ है, इसी बीच खबर आ रही है कि मेयर शुक्रवार को इन सभी कामों का लोकार्पण भी करने वाले हैं, इसके लिए ठेकेदार पत्थर में ले आए हैं, हैरानी की बात यह है कि विना वर्क आर्डर के मेयर लोकार्पण कैसे और किस नियम के तहत कर रहे हैं, क्योंकि जो टेंडर खोलें गए हैं, उनपर अभी अधिकारियों के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। और जब तक वर्क आर्डर जारी नहीं होते, टेंडर की कोई अहमियत नहीं होती,वर्क आर्डर अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद ही उसे मान्य माना जाता है, सूत्रों की मानें तो मेयर ने अपनी मनमानी से अंतिम समय जो 112 टेंडर निकाले हैं, उनमें बड़ा खेल है, जो आने वाले समय में निगम के अफसरों के गले की फांस बन जायेगें। कई टेंडर ऐसे हैं,जो वोर्ड की बैठक में भी पास नहीं हुए हैं,कई सिर्फ कागजों पर काम करने के लिए भी बनाए गए हैं। मेयर ने खेड़ा में संतोषी मां मंदिर की क्षतिग्रस्त दीवार के लिए जो टेंडर निकाला है, वह पहले नियम विरुद्ध होने के चलते निरस्त हो गया था, कोई जिस दीवार को बनाने का टेंडर निकाला गया है, उससे कल्याणी नदी का गला गुट जायेगा। मेयर काशीपुर वाईपास रोड पर घोटाले की पुलिया के नीचे फिर नाला बनाने का टेंडर भी निकाल दिया है, जबकि वह एक वर्ष पहले ही लाखों रुपए से बनाया गया, ऐसे कितने काम है, जो चहेते लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पास किए गए हैं। इधर नगर निगम के अधिशासी अभियंता सौरभ कुमार यादव की मानें तो वर्क आर्डर जारी किए जा रहे हैं, शुक्रवार को सभी कामों का लोकार्पण किया जायेगा।