6.2 C
London
Sunday, December 22, 2024

यहां निर्माणाधीन मकान सीज होने के बाद भी बना डाले आलिशान मकान।

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,किच्छा। जिला विकास प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर भले ही अवैध कालोनीवासियों खिलाफ कितनी भी कार्यवाही कर ले मगर अवैध कलोनी निर्माण कार्य कोई नही रुकवा सकता। भले ही विकास प्राधिकरण अवैध कालोनी के अवैध रूप से बन रहे लग्जरी मकानों को सील कर दे मगर मगर सील तोड़कर निर्माण कार्य जरूर पूरा होगा। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिलता है ऊधम सिंह नगर जनपद की किच्छा विधानसभा अंतर्गत स्थित बसंत गार्डन का

 

जहां कलोनी पर सम्बंधित विभाग व प्राधिकरण ने नोटिस चिपकाया, निर्माणाधीन मकानों का काम रुकवाकर सीज किया मगर बावजूद उसके प्राधिकरण की कार्यवाही का कोई असर देखने को नही मिला। इतना ही नही प्राधिकरण की कार्यवाही को ताक पर रखकर, सील को हटाकर धड़ल्ले आलीशान कोठियों के निर्माण हो गया।

इसका जीत जागता उदाहरण खुद जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश चन्द्र कांडपाल ने बसन्त गार्डन जाकर देखा। डीडीए के उपाध्यक्ष कांडपाल ने चार दिन पूर्व भले ही सख्त तेवर अपनाते हुए मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिए थे मगर अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है?

उधर, इस मामले में जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल ने दूरभाष पर बताया कि वह अभी आउट ऑफ स्टेशन है तथा अभी छुट्टियां भी चल रही है, टीम अपना काम कर रही है, छुट्टियां समाप्त होते ही इसमें जरूर कार्यवाही की जाएगी

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »