Monday, July 14, 2025

45 से अधिक उम्र के लोगो के लिये बढ़ाये जा सकते है टीकाकरण केंद्र

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना नियंत्रण के लिए सबसे उपयोगी साबित होने वोले कारकों में वैक्सिनेशन बेहद अहम है। लेकिन बीते कुछ दिनों से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बेहद कम संख्या में वैक्सीन लगवा रहे है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो के टीकाकरण केंद्रों पर इज़ाफ़ा करने पर विचार कर रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पंचपाल ने बताया कि बीते कुछ दिनों से 45 वर्ष के लोगों द्वारा टीका कल लगवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवा वर्ग कही भी जा कर टीका लगवा सकता है, लेकिन 45 से 60 या उससे अधिक वर्ग के लोगो के लिए टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्था उनके आसपास के क्षेत्रों में किये जाने पर विचार किया जा रहा है। डॉ पंचपाल के मुताबिक कोरोना नियंत्रण के टीकाकरण में वृद्धि आवश्यक है साथ ही 45 से अधिक उम्र के लोगो के लिए विभाग के पास वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

Read more

Local News

Translate »