भोंपूराम खबरी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए भाषण की चर्चा हो ही रही थी कि अचानक खबर आई कि उन्होंने लोकसभा से निकलते हुए किसी को ‘फ्लाइंग किस’ कर दिया. ये खबर जंगल की आग की तरह फैली. और इसके साथ ही फैला, मतलब वायरल हुआ एक वीडियो. लोकसभा से ही जुड़े इस वीडियो में राहुल गांधी के हाथ की मूवमेंट के आधार पर दावा किया गया कि ये उनके ‘फ्लाइंग किस’ का फुटेज है. बाद में इस पर लोकसभा सचिवालय की तरफ से सफाई आई।
वीडियो में क्या है?
बुधवार, 9 अगस्त. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का दूसरा दिन. चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा. बोले, पीएम मणिपुर नहीं गए, क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत में नहीं है. भाषण के बाद बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी ने अभद्र तरीके से फ्लाइंग किस दी, ये जानते हुए कि सदन में महिला सांसद भी बैठती हैं.
इसे लेकर कई महिला सांसदों ने राहुल के खिलाफ स्पीकर से शिकायत की. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ये तक कह दिया कि गांधी परिवार में ऐसे ही संस्कार हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, राह चलते सुना था कि औरतों को वो लोग जो कानून का उल्लंघन करते हैं वो इस प्रकार के अभद्र टिप्पणियां और अभद्र संकेत देते हैं. ये नहीं पता था कि गांधी परिवार के संस्कार में भी एक संस्कार ये है.
इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो कुछ इशारा करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को खूब शेयर किया गया. बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा।
आज लोकसभा में राहुल गांधी को दिखाने वाला वायरल वीडियो, उनके ‘अभद्र व्यवहार’ को लेकर महिला सांसद की शिकायत से संबंधित नहीं है.”
यहां ये भी बताते चलें कि लोकसभा में हुई ये घटना किसी भी कैमरे में कैद नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस वाकये का कोई विजुअल एविडेंस नहीं है. हालांकि कांग्रेस ने माना है कि राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस किया था.
इस घटना को लेकर पार्टी का भी बयान सामने आया. उसने कहा कि राहुल गांधी सत्ता पक्ष की ओर इशारा कर रहे थे और यह इशारा विशेष रूप से किसी मंत्री या सांसद की ओर निर्देशित नहीं था.
कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि राहुल का आचरण कभी ऐसा नहीं रहा है. वो महिलाओं का सम्मान करते हैं. हमेशा देश के हितों की बात करते हैं. कोड़ा ने कहा कि राहुल ने आज भी मणिपुर को लेकर बात की थी. बीजेपी आदत से मजबूर है, क्योंकि वो राहुल को संसद में नहीं देखना चाहते हैं.