भोंपूराम खबरी,चमोली। अक्सर कई ऐसे मामले सुनने में मिलते हैं जिसमे दूसरे देश से आये हुए इंफ्लुएंसर (influencer) कह लीजिए या युट्यूबर (youtuber) कहें जिनके साथ कई बार बद्तमीज़ी या अभद्रता हो जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड (uttarakhand) चमोली (chamoli) के गोपेश्वर से सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक नेपाल (Nepal) से साईकल (Cycle) से आये युट्यूबर (youtube) के साथ कुछ स्थानीय युवको ने अभद्रता की जिससे युवक काफी परेशान हो गया और अनजान जगह होने के कारण काफी डरा सहमा से हो गया । उप्पर आप वीडियो में भी देख सकते हैं युवक यह तक कह रहा है मुझे यहां बिल्कुल सुरक्षित महसूस नही हो रहा और इससे युवक के अंदर देश को लेकर एक बुरी छवि बन गयी थी । लेकिन आपको बता दे की पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरन्त कार्यवाई की साथ ही उन युवको तो थाने में बुलाकर माफी मंगवाई और जुर्माने से भी दंडित किया गया।