भोंपूराम खबरी। एस टी एफ कुमाँऊ को मिली वाइल्ड लाइफ पर बड़ी सफलता। तराई पूर्वी वन विभाग हल्द्वानी के खटीमा रेंज में बाघ की खाल और हड्डियों सहित टोल पर पकड़े गए चार शिकारी । वन विभाग और एस टी एफ की संयुक्त कार्यवाही। उत्तराखंड की सबसे बड़ी बाघ की खाल बताई जा रही।