भोंपूराम खबरी। देहरादून अंबाला हाईवे पर आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यूपी के सहारनपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार में आग लग गई। कार के अंदर बैठे पति-पत्नी समेत चार लोग जिंदा जल गए। सभी लोग हरिद्वार के ज्वालापुर के निवासी थे।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां आज मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 2 दंपती की मौत हो गई। दरअसल, सहारनपुर के देहरादून-अंबाला हाईवे पर पुल पर ओवरटेक करने में ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। घटना की जानकारी मिलने पर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
यहीं नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। आपको बता दें कि हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए एक ही साइड से दोनों ओर का आवागमन हो रहा है।
मीडिया रिपोट के अनुसार, मरने वालों में उमेश गोयल (70), सुनीता गोयल पत्नी उमेश गोयल (65), अमरीश जिंदल (55), गीता जिंदल पत्नी अमरीश जिंदल (50) निवासी 96 बसंत विहार ज्वालापुर हरिद्वार के रहने वाले हैं। ये चारों आल्टो कार से जा रहे थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी।