Monday, July 14, 2025

गुलदार ने महिला को बनाया अपना निवाला

Share

भोंपूराम खबरी। उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र से एक महिला की गुलदार के द्वारा निवाला बनाए जाने की खबर आ रही है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया बताया जाता है कि उत्तराखंड बार्डर से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गांव मोहम्मदपुर राजौरी निवासी मुरारी सिंह की 45 वर्षीय पत्नी कमलेश देवी उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने आयी थी। इस दौरान महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई इस घटना से क्षेत्र में वन विभाग के प्रति रोष बढ़ गया ग्रामीणों का आरोप है घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद भी वन विभाग मौके पर नही पहुँचा। बाद में उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा मौके पर पहुँचे जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा मौके पर पहुँचे जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश की रहने वाली महिला उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने गई थी जहाँ गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जहाँ नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी मुआवजे का प्रावधान है वो दिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। इस सम्बन्ध में वन विभाग से बातचीत की जाएगी और नियमानुसार जो भी कार्यवाही होगी की जाएगी।

Read more

Local News

Translate »