भोंपूराम खबरी,गदरपुर। एकम सनातन भारत पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर करीब एक दर्जन युवाओं ने पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी में शामिल हुए सभी युवाओं का माल्यार्पण कर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
मंगलवार को एकम सनातन भारत के वरिष्ठ नेता राजकुमार अरोरा की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए करीब एक दर्जन युवाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी युवाओं को शपथ भी ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राजीव कुमार महाजन ने राजनैतिक पार्टियों पर तीखा जुबानी हमला बोला। आक्रामक तेवरों के साथ डॉ महाजन का कहना था कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने हिंदुओं को छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एकम सनातन पार्टी अपने सातो संकल्पों पर चलकर सनातनी हिंदुओं को उनका उचित स्थान दिलाएगी। इस अवसर पर अमरीक सिंह, अनिल जोशी अमित बत्रा शिवम सैनी सचिन प्रजापति गोपाल कश्यप, संदीप जाटव, जसवंत कश्यप, रमेश कंबोज, दीनदयाल सैनी, चिंटू कश्यप सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहे ।