Monday, July 14, 2025

यहां युवक ने विदेशी युवती से की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ बाईपास मार्ग पर एक विदेशी युवती से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर युवक ने युवती के साथ जमकर मारपीट की और उसे जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह युवती अपनी जान बचाकर भागी। स्थानीय लोगों ने युवती को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत को देखते हुए डॉक्टर ने युवती को हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी शेखर सुयाल ने बताया कि युवती का नाम 27 वर्षीय एंजेलिना है। वह रसिया की रहने वाली है। उसके मुताबिक नीलकंठ बाईपास मार्ग पर घूमने के दौरान एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया।

हाथ पकड़ कर जंगल में खींच कर ले जाने लगा। विरोध करने पर युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट की। जान से मारने का प्रयास किया। हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान अनुज सिंह पुत्र चरण सिंह उम्र 29 साल तीतरों कस्बा निकट जैन मंदिर नकुड तहसील जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विदेशी युवती से छेड़छाड़ करने और उसे जान से मारने के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

Read more

Local News

Translate »