6.8 C
London
Friday, December 27, 2024

पुलिस ने महिला के साथ गंदा बर्ताव करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,लालकुआ । बीते रोज़ हल्द्वानी से ड्यूटी कर बिंदुखत्ता को साइकिल द्वारा जा रही महिला को अज्ञात युवक ने रास्ते में दबोच कर जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया था तथा मारपीट करते हुए शरीर में कई स्थानों पर दांत काट दिए, जिससे युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कप्तान के सख्त निर्देश के बाद गठित पुलिस टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए 5 घंटे के अंदर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।

मामले में पीड़ित महिला द्वारा कोतवाली लालकुआं में आकर अपनी लिखित तहरीर दी गई कि हल्द्वानी स्टोन क्रेशर लालकुआं से बिंदुखत्ता जाने वाले रास्ते में सुनसान स्थान पर असामाजिक तत्व द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में FIR No 63/ 23 धारा 341/ 376/ 511/ 506/ 354( घ ) भादवी बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा विवेचना महिला उ0नि0 वंदना चौहान के सुपुर्द की गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई:-

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।

हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी,संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के सफल पर्यवेक्षण में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त घटना को संवेदनशील मानते हुए डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में स्थानीय स्तर पर टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा तुरंत अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू करते हुए घटनास्थल से लेकर लालकुआं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से खंगाला गया जिसके आधार पर एक व्यक्ति को उक्त महिला का पीछा करते हुए देखा गया पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर महिला से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त राहुल सक्सेना पुत्र श्री रामेश्वर सक्सेना उम्र 28 वर्ष निवासी लाइनपार संजय नगर हाथी खाना कोतवाली लाल कुआं जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »