भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक पद की प्रत्याशी रही पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण से लौटने के बाद बुधवार को सुबह आंदोलनरत लघु व्यापारियों से मिलने के लिए बस स्टेशन के सामने चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में पहुंची जहां उन्होंने व्यापार मंडल को अपना पूरा समर्थन दिया l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा रुद्रपुर में व्यापारियों के साथ जो अत्याचार किया जा रहा है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है l श्रीमती शर्मा ने कहा कि यह सभी व्यापारी पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय से यहां पर अपना कारोबार करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं अब उनको यहां से हटाने से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी उनका व्यापार खत्म होने से वह अपना जीवन यापन कैसे कर पाएंगे l श्रीमती शर्मा ने कहा कि जी-20 की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न वह किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेंगी l इस अवसर पर पीड़ित व्यापारियों के साथ-साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा पूर्व मेयर प्रत्याशी सुनील आर्य महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली महानगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रसाद सुदर्शन शर्मा रविंद्र गुप्ता रईस अहमद इंद्रजीत सिंह अनिल शर्मा सुरेंद्र तनेजा सोहन लाल मदान आशु ग्रोवर हरीश अरोड़ा राजेश कामरा राजकुमार सिकरी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l