भोंपूराम खबरी,चंदौली। एक युवक के पास से रेलवे स्टेशन पर तलाशी में डेढ़ करोड़ रुपए मिलने से यहां सनसनी मच गई।
जानकारी के अनुसार दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक के बैग से 1.5 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। युवक का नाम रमेश दास बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ निवासी युवक ने पुलिस को बताया यह पैसा उसे दिल्ली के करोल बाग निवासी आशीष अग्रवाल ने दिया है।
डीएसपी कुंवर प्रभात सिंह वाराणसी मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि रमेश पैसे को हावड़ा पहुंचाने वाला था। उसे आशीष अग्रवाल द्वारा एक टोकन दिया गया था जिसका मिलान कर वह हावड़ा में पैसे की डिलीवरी करने वाला था। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है और अधिक जानकारी के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में लगातार गश्त की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे प्लेटफार्म संख्या तीन और चार पर सीढ़ियों के पास ट्रॉली बैग लिए एक संदिग्ध युवक दिखा। उसे पकड़ कर बैग की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर बैंग से दो हजार और पांच सौ रुपये की गड्डियां मिली।