भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र में रेलवे लाईन पार करते समय एक मजदूर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक एक पेपर मिल में मजदूरी करता था। पुलिस के मुताबिक गोलगेट निवासी 50 वर्षीय शंभू यादव पुत्र हरी यादव नगला शांतिपुरी में रेलवे लाईन पार कर रहा था। इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मजदूर की मौत की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पंतनगर थाने से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस के मुताबिक मृतक लालकुआं क्षेत्र की एक पेपर मिल में ठेका मजदूर था। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।