भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। नौ दिनों से घर से लापता रुद्रपुर निवासी एक युवक का शव खटीमा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। वही युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार भूरारानी निवासी 17 वर्षीय रंजीत पुत्र भरतपाल बीती 24 मार्च से घर से लापता था। जिसकी काफी तलाश के बाद 26 मार्च को परिजनों ने पुलिस में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक का फोन चालू था। लेकिन फोन करने पर कोई उठा नहीं रहा था। जोकि पुलिस को अभी तक बरामद नहीं हुआ है। वही पुलिस ने भी युवक की गुमशुदगी को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया। शुक्रवार को रंजीत का शव खटीमा क्षेत्र के चारूबेटा इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। वही युवक की परिजनों ने भी युवक की हत्या की आशंका जताई है। मामले में एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा