10.7 C
London
Sunday, October 27, 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीराज के लिए आज यानि 2 दिसंबर को 15 सदस्यीय वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। बता दें इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी, जिसमें हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है, तो उपप्तान की जिम्मदारी स्मृति मंधाना को दी गई है। इस सीरीज के पांचों मुकाबले मुंबई में खेले जाएगें, लेकिन भारतीय महिला टीम में एक स्टार गेंदबाज चोटल के चलते सीरीज से बाहर हो गई है। आइये जानते है (IND W vs AUS W) के लिए उस चोटिल स्टार गेंदबाज और भारतीय टीम के बारे में विस्तार से दरअसल ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए आज यानि 2 दिसंबर को 15 सदस्यीय वाली भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। बता दें इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)को टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया। बता दें हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। हाल ही में भारत ने अक्टूबर में ही श्रीलंका को हराकर वुमेंस एशिया कप जीता था। ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी और टी-20 सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेंगी।

इस सीरीज (IND W vs AUS W) का आगाज 9 दिसंबर से होना है, जहां सीरीज के पांचों मैच मुंबई में होंगे। पहले दो टी-20 मैच जहां नवी मुंबई के डीवाय पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, तो वहीं आखिरी तीन मैच में ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो गई है। बीसीसीआई के ओर से इस बात की जानकारी मिली है, उन्होंने बताया की पूजा की इंजरी पर मेडकिल टीम ने नजर बना रखी है। इसके साथ ही बता दें अगले साल फऱवरी में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, ऐसे में ये टी-20 सीरीज टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए हम होगी। टीम में अंजलि शर्वाणी के रूप में 1 नया चेहरा भी शामिल हैं। वहीं देविका वैद्य की 4 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »