भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। एसबीएस डिग्री कालेज में शिक्षक की कार की चपेट में आकर दो छात्राएं घायल हो गई। आक्रोशित छात्रों ने शिक्षक की गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। कालेज के प्राचार्य ने मामले को संभालते हुए घायल छात्राएं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद कालेज प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग बाहर गेट के पास बनाने की घोषणा की है। गणित विभाग के शिक्षक राघवेन्द्र मिश्रा अपनी नई कार से कालेज आये थे। उन्होने शनिवार को ही नई कार खरीदी थी और पहली बार कालेज लेकर आये थे। कालेज में उन्होने अपनी कार अंदर विज्ञान संकाय के पास खड़ी की थी। जहां छात्र-छात्राओं को जमावड़ा लगा हुआ था। इस दौरान वह लगभग 11 बजे अपनी नई कार को पीछे बैक कर रहे थे। तभी अचानक उनकी कार के पीछे दो छात्राएं बीए प्रथम वष की निकिता और तन्नू आ गई। हड़बड़ाहट में उन्होेन ब्रेक की जगह रेस के पैडल पर पैर रख दिया। जिससे वह दोनो छात्राएं कार की चपेट में आ गई और नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। यह देख वहां मौजूद छात्र आग बबूला हो गये और उन्होने कार के दाहिने दो शीशे तोड़ दिये। जिसके बाद कार्यवाहक प्राचार्य आरके पाण्डेय और अन्य शिक्षकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझाया और घायल छात्रों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही छात्रों का इलाज कर रहे चिकित्सक डा. प्रदीप अदलखा ने बताया कि छात्राएं खतरे से बाहर है और जल्द ही ठीक हो जाएगी। कार्यवाहक प्राचार्य डा. आरके पाण्डेय ने बताया कि छात्राओं के इलाज का व्यय कालेज प्रशासन करेगा। साथ ही अब कालेज परिसर के बाहर मेन के पास ही सभी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाने का भी निर्णय लिया गया है।