भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण ने मैप रिवाइज फीस जमा न करने पर काशीपुर रोड पर विकसित हो रही जिले की सबसे बड़े आवासीय कॉलोनी ”सामिया लेक सिटी” का नक्शा निरस्त कर दिया है,नक्शा निरस्त होने के कारण नियमानुसार अब आर्थिक तंगी की मार झेल रहा सामिया लेक सिटी प्रबंधन अपने कॉलोनी परिसर में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को अंजाम नहीं दे सकता है।
सूत्रों की माने तो सानिया लेक सिटी प्रबंधन ने नक्शा रिवाइस कराने के लिए ऊधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण में आवेदन किया था और आवेदन स्वीकार होने के बाद मानकों के अनुसार जिला विकास प्राधिकरण ने नक्शे में बदलाव की अनुमति सामिया लेक सिटी प्रबंधन को दे दी थी पर सब कुछ होने के बाद भी सामिया लेक सिटी प्रबंधन ने जिला विकास प्राधिकरण के कार्यालय में निर्धारित समय पर मैप रिवाइज शुल्क जमा नहीं किया। जिस कारण जिला विकास प्राधिकरण ने अब सामिया लेकसिटी का नक्शा निरस्त कर दिया है….उधर सामिया लेक सिटी के प्रतिनिधि सगीर खान से जब हमने इस पूरे मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि रिवाइज शुल्क का 60% जिला विकास प्राधिकरण में जमा करवा दिया गया है और जल्द ही बकाया निर्धारित संपूर्ण शुल्क भी जमा करवा दिया जाएगा….कुल मिलाकर वर्तमान समय में सामिया लेक सिटी में प्लॉट अथवा मकान खरीदने वाले खरीदार सोच समझकर अपने खून-पसीने की कमाई का निवेश करें अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।