भोंपूराम खबरी। मध्य प्रदेश के रीवा के नजदीक नेशनल हाइवे-30 पर एक भीषण बस हादसा हो गया. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई। और 35 यात्री घायल हैं. राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया। गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट में हादसा हुआ है. यूपी पासिंग बस हैदराबाद से चलकर जबलपुर और रीवा के रास्ते प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रही थी। उसी समय नेशनल हाइवे-30 की पहाड़ी उतरते समय हादसे का शिकार हो गई है. बताया गया कि बस की केबिन में भी 3-4 लोग फंस गए थे।।
हालांकि, हादसे की वजह का पता नहीं चला है। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, रुड़चट्टी में हुआ हादसा पुलिस और स्थानीय लोगों बचाव कार्य किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसमें ज्यादातर यात्री श्रमिक थे। जो दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।