भोंपूराम खबरी, 5 मार्च से रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सिरीज़ का आयोजन रायपुर में होने जा रहा है।जिसमे दुनिया की 6 श्रेष्ठ टीमें शिरकत करेंगी।हालांकि इस सिरीज की शुरुआत 2020 में ही हो गयी थी।लेकिन कोविड-19 के कारण ये सिरीज इस वर्ष मार्च माह से शुरू होने जा रही है।सीरीज का उद्घाटन मुकाबला 5 मार्च शाम 7 बजे इंडिया लिजेंड्स और बांग्लादेश लिजेंड्स के बीच होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका उद्घाटन करेंगे।सीरीज के सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने हैं।इंडिया लिजेंड्स की टीम में सचिन तेंदुलकर(कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान और नमन ओझा को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद नमन ओझा पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल हो रहे हैं।इस टूर्नामेंट में भारत,इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश भाग लेंगी जिसकी मेजबानी भारत करेगा।हालांकि पिछली बार की तरह ऑस्ट्रेलिया इस बार सीरीज का हिस्सा नही होगी।