भोंपूराम खबरी,नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के काशीपुर के कुंडा में उत्तर प्रदेश पुलिस की दबिश के दौरान हुई महिला की मौत का मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया है। मृतका के पति गुरताज सिंह की ओर से मामले को चुनौती दी गई है और मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है। इस प्रकरण में आगामी सात नवंबर को सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि विगत 12 अक्टूबर को घटना के दिन उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा थाना पुलिस के 10-12 जवान बिना नंबर प्लेट के दो वाहनों में आए और उसके घर में घुसने का प्रयास करने लगे। उन्होंने अपराधी की बात कह कर घर की तलाशी लेने को कहा।