भोंपूराम खबरी। लिट ट्रस ने ब्रिटेन के पीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद लिज ट्रस ने यह कुर्सी संभाली थी. उन्होंने टोरी लीडरशिप के चुनाव में अपने प्रतिद्वद्वी ऋषि सुनक को 20,927 वोटों से हराया था. ट्र्स के पीएम पद छोड़ने के बाद एक बार फिर ऋषि सुनक की दावेदारी की चर्चा शुरू हो गई है। ब्रिटेन में पिछले कई दिनों से जारी सियासी उथल-पुथल के बीच आखिरकार आज लिट ट्र्स को प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी ही पड़ी. इसके कयास लगने काफी पहले ही शुरू हो गए थे. दरअसल, दिन ब दिन खस्ताहाल होती ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के बीच लिज ट्रस के कई फैसले के उनके राजनीतिक भविष्य पर भारी पड़ गए। बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद लिज ने यह कुर्सी संभाली थी. तब भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक ने चेतावनी दी थी कि लिज ट्रस आर्थिक नीतियां ब्रिटेन को नकसान पहुंचाएंगी।
बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद लिज ट्रस ने यह कुर्सी संभाली थी. तब भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक ने चेतावनी दी थी कि लिज ट्रस की आर्थिक नीतियां ब्रिटेन को नुकसान पहुंचाएंगी. लेकिन पीएम बनने के बाद भी ट्रस ने सुनक की चेतावनी पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। लिज ट्रस की सरकार ने संसद में कुछ समय पहले ही मिनी-बजट पेश किया था. इस बजट में उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी और महंगाई पर रोक लगाने वाले कदम उठाए थे. लेकिन जल्द ही इन फैसलों को सरकार ने वापस ले लिया।