भोंपूराम खबरी। 14 नवंबर से 19 नवंबर तक एमए स्टेडियम जम्मू एंड कश्मीर में होगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड के जूनियर बालक एवं बालिकाओं का ट्रायल/चयन 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक उत्तरांचल वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय ने बताया कि बालक टीम का ट्रायल 28 अक्टूबर को एवं बालिका टीम का ट्रायल/चयन 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में होगा।
उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 2004 या इसके बाद की हो। चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ी का उत्तराखंड का स्थाई निवास होना अनिवार्य है। सभी प्रतिभागी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, अपना आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि की प्रति साथ में लाएं। इसके साथ ही चयन प्रक्रिया हेतु उत्तरांचल वालीबॉल एसोसिएशन द्वारा नामित चयन समिति का निर्णय अंतिम निर्णय के रूप में मान्य होगा।