3.2 C
London
Thursday, February 6, 2025

पुलिस ने 48 घंटे में किया किच्छा के जघन्य हत्याकांड का खुलासा

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोतवाली किच्छा शम्भू हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस ने कॉंग्रेस नेता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर धारधार हथियार सहित बिजली तार बरामद कर लिया। शनिवार शाम को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने किच्छा कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि

शम्भू पुत्र सुशील दफादार निवासी वार्ड नंबर छह किच्छा की हत्या कर शव गोला नदी किनारे फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि गोला नदी किनारे कांग्रेस नेता व क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व चैयरमैन कृष्ण कुमार उर्फ बाबू का खेत हैं। जानवरो से नुकसान बचाने के लिए उसने अपने खेत के चारो तरफ फेनसिंग कर उसमें करंट छोड़ दिया था। बुधवार सुबह कृष्ण कुमार को उसके खेत मे काम करने वाले राकेश कोली निवासी रघुवीर नगर कॉलोनी बंदिया भट्टा ने शम्भू के करंट की चपेट में आने की सूचना दी। एसएसपी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से राकेश कोली तक पुलिस पहुंची तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में शंभू हत्याकांड से पर्दा उठ गया। उन्होंने बताया कि कृष्ण कुमार ने राकेश कोली, सेमल विश्वास निवासी खुरपिया गेट किच्छा व विरेंद्र पाल निवासी गनौरी थाना जहानाबाद पीलीभीत यूपी हाल निवासी खुरपिया गेट नंबर एक के साथ मिल कर धारदार हथियार दाव से उसके पैरों में वॉर कर हत्या कर दी। बाद मे उसका शव उठा का झाड़ियो में फेंक उसकी शिनाख्त मिटाने का प्रयास किया। पुलिस ने चारों आरोपितों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। हत्या प्रयुक्त धारदार पाटल भी बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।

टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, सर्विलांस प्रभारी विकास चौधरी,एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट, एसएसआई गोविंद मेहता, सुनील सुतेडी, एसआई ओमप्रकाश नेगी,एसआई राजेन्द्र पंत,एसआई विजय कुमार,एसआई बृजमोहन भट्ट,एसआई दिनेश भट्ट, एसटीएफ से एसआई केजी मठपाल, हेड का. राजीव चौधरी, बृजमोहन,देवराज,आनद नेगी, जगमोहन, पंकज बिनवाल, ललित शामिल थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »