1.5 C
London
Thursday, February 6, 2025

डीएम युगल किशोर पन्त ने ई-चौपाल के माध्यम से काशीपुर के ग्राम पैगा की समस्याएं सुनी

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपराम खबरी।  जन समस्याओं के निस्तारण हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जिला कार्यालय के सभागार से एक घण्टे 20 मिनट तक चली ई-सामाधन चौपाल के माध्यम से तहसील काशीपुर के पैगा गांव की समस्याए सुनी ।  ई-चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं सिंचाई, अतिक्रमण, राशन कार्ड, पेयजल, सड़क, विद्युत आदि से सम्बन्धित थी। तेजपाल सिंह ने कूड़ा निस्तारण न होने एवं अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी काशीपुर को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने दे एवं कूड़ा निस्तारण हेतु ग्राम स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करें, उन्होने कहा कि इधर-उधर कूड़ा फैकने पर नियमानुसार सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उपप्रधान पैगा नागेन्द्र सिंह चौहान ने नहर की सफाई की समस्या रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधीशासी अभियन्ता सिचांई विभाग को निर्देश दिये कि शीघ्र नहर की सफाई कराना सुनिश्चि करें। तेजपाल सिंह ने विद्युत पोल लगाने के सम्बन्ध में अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग सर्वे करा कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, उन्होने कहा कि 40 मीटर से अधिक दूरी पर यदि कोई घर है तो ऐसे स्थान पर शीघ्र विद्युत पोल लगवायें। विनोद कुमार ने पानी निकासी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी काशीपुर को निर्देश दिये कि तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। विमल कुमार ने तालाब आवंटन हेतु शिकायत दर्ज कराई जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी काशीपुर को निर्देश दिये कि लाभार्थी चयन हेतु सुची तत्काल मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करें ताकि शीघ्र लाभार्थियों का चयन हो सके। अरविन्द ने बताया कि कुछ सक्षम लोगों द्वारा राशन कार्ड समर्पण नही कराया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान नीलम से कहा कि गांव में खुली बैठक कर अपात्र लोगों के नाम काटकर पात्र लोगों के नाम राशन कार्ड बनवायें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी समस्या ई-समाधान चौपाल में आयी है उसे प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें, जिससे की किसी को भी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये अनावश्यक ईधर-उधर चक्कर न लगाना पड़े।

ई-चौपाल में अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, मुख्य कृषि अधिकारी वीके वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »