भोंपूराम खबरी,नैनीताल : हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहा जाता है और अब कुमाऊं में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब रानीबाग पुल बनकर तैयार हो गया है. यह पुल पूरे कुमाऊं को जोड़ता है. और यह पुल 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा जिससे कुमाऊं को यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रानीबाग में बन रहे नया पुल अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है. अब तक रानीबाग पुल में पहाड़ जाने वाले यात्रियों को घंटे घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता था लेकिन अब पहाड़ जाने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। रानीबाग पुल 15 अगस्त के बाद कुमाऊं की जनता के लिए खुल जाएगा और कुमाऊं की लाखों की जनता सहित भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, लोहाघाट, पिथौरागढ़ से आने जाने वाले पर्यटकों को इसका लाभ जल्द मिलेगा।
यूके संगम के अधिकशासी अभियंता एमएम पुंडीर ने बताया कि पुल पर आरसीसी बिछाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. इसके लिए श्रमिक गति के साथ कार्य को करने में जुटे हैं. पुल पर आवागमन सुचारू होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा।