8.6 C
London
Wednesday, January 15, 2025

विधायक शिव अरोरा ने ली जीएसटी अधिकारियों की बैठक, व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न नही होगा बर्दाश्त

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। विगत दिनों रुद्रपुर बाजार क्षेत्र में राज्यकर विभाग द्वारा हो रही जीएसटी के छापेमारी से व्यापारी वर्ग में काफी रोष था और लगातार व्यापारी वर्ग को समस्या आ रही थी जिसको लेकर व्यापारियों द्वारा विधायक शिव अरोरा को इस विषय से अवगत करवाया ओर व्यापारियों द्वारा एक बैठक बुआई गयी । जिसमें विधायक शिव अरोरा ने जीएसटी सम्बंदि हो रही लगातार छापेमारी पर विस्तार से चर्चा हुई जिसपर तत्काल विधायक शिव अरोरा ने जीएसटी कमिश्नर से वार्ता कर हो रही छापेमारी को रोकने को कहा ओर साथ ही व्यापार मंडल को जानकारी के बिना किसी भी प्रकार की छापेमारी की कार्यवाही न करने की बात की। वही आज विधायक शिव अरोरा की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के साथ राज्यकर विभाग के कार्यालय में जीएसटी कमिश्नर व अन्य अधिकारियों से बैठक की जिसमें विधायक ने स्पष्ट निर्देशित किया बिना किसी पूर्व सूचना के व्यापार मंडल को बिना प्रभाव में लिये किसी भी प्रकार की छापेमारी व व्यापारी के प्रतिष्ठान की किसी भी प्रकार के स्टॉक की जानकारी नही मांगी जाये। वही साथ ही विधायक शिव अरोरा ने कहा व्यापारी वर्ग में किसी भी प्रकार का भय का माहौल न बनाये जाये यदि जीएसटी विभाग को किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु व्यापारी के पास जाना है इसके लिये सूची बना कर व्यापार मंडल को सूचित करना होगा । विधायक शिव अरोरा ने कहा व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा । विधायक ने विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट कहा व्यापारी वर्ग देश का करदाता है और व्यापारी मण्डल से समन्वय स्थापित कर जीएसटी विभाग के अधिकारियों को ओर उनको प्रभाव में लेकर कार्य करना चाहिए। विधायक ने कहा राज्यकर विभाग के अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार की आवश्यकता है और साथ ही कार्य करनी की प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है । विधायक ने व्यापारियों को स्पष्ट कहा अनावश्यक किसी भी प्रकार की कार्यवाही को बर्दाश्त नही किया जायेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा हर संकट की घड़ी में आपका विधायक आपके साथ खड़ा है। इस दौरान एडिशनल जीएसटी कमिश्नर व विभाग के अन्य अधिकारी एव देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, संजय जुनेजा, सुरमुख सिंह, राजेश पप्पल, उमेश पसरीचा, पवन गाबा, सोनू अनेजा, प्रीत ग्रीवर, मनोज मदान, सुशील गाबा, नितिन फुटेला, मनीष अरोरा, चंचल जीत सिंह, विकास गगनेजा, विजय चिलाना, ज्योति सिंह, मयंक कक्कड़, कन्नू गुम्बर , शिवम गुम्बर आदि लोग मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »