8.6 C
London
Wednesday, January 15, 2025

चलती बाइक पर हमला कर युवक को जंगल मे घसीट कर ले गया बाघ

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में बाघ के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं ताज़ा मामला रामनगर के कार्बेट इलाके से आ रही ख़बर के मुताबिक अल्मोड़ा से बाइक पर लौट रहे एक शख्स पर बाघ ने हमला कर दिया. बाइक में पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को बाघ घसीटकर जंगल के अंदर ले गया. जिसके बाद से अब तक सर्च ऑपरेशन जारी है. वन विभाग रामनगर डिवीजन और कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने युवक को ढूंढने में जुटी हुई हैं.जानकारी के मुताबिक, अफजल और अनस अल्मोड़ा घूमने आए थे. वहां से वापसी में जब वे मोहान से थोड़ा आगे आये तो बाइक पर पीछे बैठे अफजल पर बाघ ने हमला कर दिया. दोनों युवक अमरोहा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं में बाघ के हमले लगातार जारी हैं। पिछले कुछ महीनों में करीब 10 लोगों की जान जा चुकी है। ताजा मामला 16 जुलाई की शाम का है। कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के मोहान में हाईवे से बाइक सवार युवक को बाघ उठा ले गया। उसका साथी शोर मचाता रह गया, लेकिन बाघ युवक को खींचता हुआ जंगल में ले गया। पुलिस व वन विभाग की टीम ने रात तक लापता युवक की खोज की लेकिन अंधेरा होने की वजह से उसका पता नहीं चल पाया। बारिश में जंगल में सर्च अभियान काफी मुश्किल हो जाता है। पगचिन्हों में पानी भर या बारिश में धुल जाने से दिशा का पता नहीं चल पाता है। टीम युवक की खोजबीन आज भी जारी रखेगी।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के तहसील हसनपुर गांव जिहल निवासी 25 वर्षीय अफसारुल उर्फ भूरा पुत्र बाबू अपने साथी मो. अनस पुत्र शकील अहमद के साथ घूमने के लिए निकले थे। वह पहले नैनीताल फिर रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा घूमने निकल गए।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »