8.6 C
London
Wednesday, January 15, 2025

प्राणियों के लिए वृक्ष जीवन दायक,भारत भूषण चुघ

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर : प्राणियों के लिए वृक्ष जीवन दायक है इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर ना सिर्फ मानव जाति को बल्कि पशु पक्षियों व जीव जंतु को भी जीवन देने में अपना सहयोग करना चाहिए। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने आज पावन हरेला पर्व पर ओमेक्स कालोनी के सेंटर पार्क सहित अन्य पार्कों में पौधारोपण करने के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वृक्ष पर्यावरण शुद्ध करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते हैं। वही अधिकांश वन्य प्राणियों का जीवन भी वृक्षों पर निर्भर रहता है। उन्होंने कहा विशेषकर शहरी क्षेत्र में वृक्षारोपण आवश्यक हो गया है। जिस प्रकार से शहरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। उस पर अंकुश लगाने के लिए वृक्षों का अधिक से अधिक होना आवश्यक है। श्री चुघ ने कहा कि हमें पौधा रोपण करने के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों के जीवन की रक्षा के लिए खान-पान एवं पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए। उसके लिए वह अपने घर के आसपास अथवा छत पर खाद्य सामग्री एवं बर्तन में शुद्ध पेयजल रख सकते हैं।उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग ना करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान करें। जिला शासकीय अधिवक्ता बरीत सिंह ने कहा कि हमें ना सिर्फ अधिक से अधिक पौधारोपण करना है बल्कि रोपे गए पौधे का अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल भी करनी है। ताकि रोपा गया पौधा वृक्ष का रूप लेकर सबको अपना लाभ दे सके। इस दौरान ओमेक्स रेजीडेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, सचिव अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, विशाल भुड्डी, आमित गौड़, भुवन पांडे, अवधेश यादव, अरविंद यादव, विशाल सिंह, विशेष प्रधान आदि मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »