10.2 C
London
Sunday, November 10, 2024

कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का चेयरपर्सन नियुक्त किया

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को तत्काल प्रभाव से पार्टी के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रेस नोट रिलीज कर इस बारे में जानकारी दी। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सुप्रिया श्रीनेत को रोहन गुप्ता के स्थान पर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व चेयरपर्सन रोहन गुप्ता को तत्काल प्रभाव से AICC का प्रवक्ता बनाया गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं सुप्रिया ने कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की महाराजगंज संसदीय सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गई थीं। राजनीति में आने से पहले सुप्रिया पत्रकारिता से जुड़ी हुई थीं और इस दौरान उन्होंने अलग-अलग संस्थानों में करीब 17 साल तक काम किया था। राजनीति में आने से पहले सुप्रिया ‘ईटी नाऊ’ चैनल में बतौर एक्जक्यूटिव एडिटर काम कर रही थीं। मार्च 2019 में कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। सुप्रिया उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ काफी मुखर रही हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »