Thursday, January 29, 2026

देखिए वीडियो: यहां आवारा कुत्तों का आतंक, इस इलाके में 15 से अधिक लोगों को काटा

Share

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हल्द्वानी के माली बमोरी क्षेत्र का है, जहां एक आवारा कुत्ते ने 15 से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें काट लिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भय का माहौल बन गया। घटना में घायल सभी लोगों ने समय रहते अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवा लिया, जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचाव हो सका। आवारा कुत्तों के हमले की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे बेहद खौफनाक हैं, वहीं घटना से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम की टीम हरकत में आई और हमलावर कुत्तों की तलाश शुरू की गई, लेकिन देर रात तक खुंखार कुत्तों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी। नगर आयुक्त ने बताया कि हमलावर कुत्तों को पकड़ने का प्रयास लगातार जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

 

नगर निगम के अनुसार, शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए अब तक 4500 से अधिक कुत्तों का पंजीकरण किया जा चुका है, जबकि 20,000 से अधिक कुत्तों का बधियाकरण कराया गया है। बावजूद इसके, हल्द्वानी के पॉलिशीट और मल्ली बमोरी क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक सबसे अधिक बना हुआ है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की समस्या पर ठोस और प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि शहरवासियों को इस भय से निजात मिल सके।

 

Read more

Local News

Translate »