Saturday, January 24, 2026

यहां पति ने चाकू से गला रेतकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Share

भोंपूराम खबरी,पिथौरागढ़। सीमांत जनपद के मुख्यालय स्थित जाखनी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन देने वाले एक पति ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी ही पत्नी की नृशंस हत्या कर दी।

आरोपी ने पत्नी के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस जघन्य वारदात से पूरी कॉलोनी और शहर में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, मूल रूप से विकासखंड मूनाकोट के झूलाघाट क्षेत्र अंतर्गत कानड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश राम लाबड़ महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है।

राजेश करीब एक सप्ताह पहले ही छुट्टðी पर घर आया था। उसका परिवार वर्तमान में जाखनी क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो इतनी बढ़ गई कि राजेश ने आपा खो दिया और घर में रखे चाकू से अपनी पत्नी नीलम उर्फ निर्मला देवी के गले पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुन दहल उठे पड़ोसी हमला इतना घातक था कि नीलम को संभलने का मौका तक नहीं मिला और अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय घर में मौजूद बच्चों और आसपास के लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्रधिकारी (सीओ) गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस खूनी संघर्ष ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ कर रख दिया है। दंपती के दो बच्चे हैं-एक 17 वर्षीय बेटा और एक 14 वर्षीय बेटी। अपनी आंखों के सामने पिता द्वारा मां की हत्या किए जाने के बाद से दोनों बच्चे गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में अक्सर विवाद होता था, लेकिन बात हत्या तक पहुंच जाएगी, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। वारदात के बाद आरोपी राजेश राम के मौके से फरार होने की खबर आई। हालांकि, कुछ स्थानीय सूत्रें का दावा है कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया है और गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपी की आधिकारिक गिरफ्तारी की पुष्टि होना बाकी है। पुलिस हत्या के असल कारणों की तह तक जाने के लिए परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज कर रही है।

Read more

Local News

Translate »