Sunday, January 18, 2026

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर पार्षद श्री सौरभ बेहड का हालचाल जाना, दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

Share

भोंपूराम खबरी। आवास विकास चौकी क्षेत्र में पार्षद  सौरभ बेहड के साथ हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा स्वयं अस्पताल पहुंचे और पार्षद श्री सौरभ बेहड का हालचाल जाना।

 

➡️ घटना शाम के समय की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि पार्षद श्री सौरभ बेहड स्कूटी से अपने घर जा रहे थे, तभी उनके घर के पास गली में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पहुंचे।

 

➡️ इनमें से एक व्यक्ति बाइक पर बैठा रहा, जबकि दो व्यक्तियों ने बाइक से उतरकर पार्षद श्री सौरभ बेहड को स्कूटी से गिरा दिया और मारपीट कर मौके से फरार हो गए, यह पूरी घटना 6 सैकंड की है जो सीसीटीवी में भी दिखाई दे रही हैं ।

 

➡️ घटना की पुष्टि पार्षद श्री सौरभ बेहड द्वारा की गई है। इस संबंध में विधायक जी से भी बातचीत की गई है।

 

➡️ एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को घटना में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र पहचान, गिरफ्तारी एवं कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए।

 

➡️ पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों एवं अन्य इनपुट के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Read more

Local News

Translate »