Sunday, January 18, 2026

यहां आमने सामने की भीषण टक्कर में तीन की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। हरिद्वार! जनपद के फेरूपुर क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। हरिद्वार मार्ग पर फेरूपुर के पास अनियंत्रित कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान विकास कुमार निवासी फेरूपुर (कार चालक), चरण सिंह निवासी कलियर, रुड़की (यात्री) और आस मुहम्मद निवासी नसीरपुर खुर्द, लक्सर (ई-रिक्शा चालक) के रूप में हुई है। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। प्रारंभिक जांच में तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read more

Local News

Translate »