
भोंपूराम खबरी,किच्छा। चीनी मिल में गन्ने से भरी लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली बिना चालक के ढलान पर चलने का बाद पलटने से गन्ने के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को इलाज के लिए तुरंत हायर सेंटर जिला अस्पताल ले जाया गया।

जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चीनी मिल परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गन्ना सेंटर से गन्ने की भरी ट्रॉली टोल कांटे पर वजन करवाने के बाद चालक ने कुछ दूरी पर खड़ी कर दी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ढलान होने के चलते ट्रैक्टर ट्राली अचानक चलने लग गई। बिना चालक के ट्रैक्टर ट्राली को आगे बढ़ता देख आसपास खड़े लोग घबरा गए। कुछ दूरी चलने के बाद चौन पट्टðी की दीवार से टकराकर ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया तथा अचानक टक्कर लगने के बाद ट्रॉली से गिर रहे गन्ने के नीचे ट्रैक्टर चालक दब गया। आसपास मौजूद लोगों ने गन्ना हटाकर बमुश्किल चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से तुरंत गंभीर अवस्था में घायल चालक को इलाज के लिए रुद्रपुर जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे चीनी मिल के तमाम अधिकारियों ने मौका मुआयना करते हुए वाहन चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फिलहाल चीनी मिल परिसर में बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर चलता हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली अन्य वाहनों से टकरा जाता तो बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। मामले में ट्रक आपरेटर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने कहा कि चीनी मिल प्रशासन द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर गन्ना सेंटर से ओवरलोड गन्ना ढुलाई का कार्य ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में यह कार्य ट्रकों के माध्यम से किया जाता था, लेकिन अब चीनी मिल प्रशासन द्वारा नियम कानून की अनदेखी किए जाने से लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में भी गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रॉली के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं होने के बावजूद चीनी मिल प्रशासन, परिवहन विभाग व जिला प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा, जिससे भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यूनियन के माध्यम से कई बार शासन- प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की गई है।


